सुकेत पुलिस ने लापता युवती को किया दस्तयाब

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी सुकेत पुलिस ने ऑपरेशन हर्ष 2.0 के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। सुकेत थाना क्षेत्र से 25 फरवरी को लापता हुई 18 वर्षीय युवती को इंदौर से बरामद कर लिया गया है।
पीड़िता के पिता विकास मेहर ने 26 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी बेटी 25 फरवरी की रात बिना बताए घर से चली गई थी। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कल्याण और पुलिस उप अधीक्षक रामगंजमंडी घनश्याम मीणा ने टीम का मार्गदर्शन किया। थानाधिकारी छोटूलाल के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर नेटवर्क और तकनीकी जांच की मदद ली। 4 मार्च को युवती को इंदौर के बंगाली चौराहे से बरामद किया गया।
इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी छोटूलाल के साथ कांस्टेबल धरेंद्र सिंह और हरेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आसूचना अधिकारी नरेश कुमार, महिला कांस्टेबल किरण और कांस्टेबल नवीन भी टीम का हिस्सा थे।