सांसद सीपी जोशी से मिले विवाहित मृतका के परिजन,दिया जांच का आश्वासन

रवि मीना चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन उपखंड में एक विवाहिता द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में मृतका के परिजनों की ओर से पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने को लेकर कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी की ओर कलेक्ट्रेट पर मानव श्रृंखला बनाकर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस मामले में जानकारी देते हुए मृतका के भाई पिंटू राव ने बताया कि उसकी बहन अनु राव की शादी 6 साल पहले कपासन निवासी दुर्गेश के साथ हुई थी। एक साल बाद ही पति, सास और ससुर ने उसे प्रताड़ित करना शुरु कर दिया और दहेज की मांग को लेकर मारपीट शुरु कर दी। इसके बाद से ही अन्नु अपने पीहर रहने लगी। कुछ दिनों पूर्व उसकी मांग के तबीयत खराब होने पर वह लौटने लगी तो उसके पति और देवर ने उसके साथ मारपीट की और जब वह वापस ससुराल गई तो उसके ससुर व पति ने भी मारपीट की। 14 फरवरी को जब ससुराल वालों को फोन लगाया तो उन्होंने उसकी जानकारी होने से इंकार कर दिया और रात को जब कपासन पहुंचे तो पुलिस में रिपोर्ट दी। उसी दिन अनु साड़ी के फंदे से मृत अवस्था में लटकी मिली। उसने बताया कि उसकी मारपीट की फोटोग्राफी और फोन पर की गई बातचीत की ऑडियो भी पुलिस को सौंप दी गई है लेकिन 20 दिन बीत जाने के बावजूद नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।