राज्य
जयपुर में सुरक्षा दिवस समारोह आयोजित

रमेश शर्मा ब्यावर
ब्यावर मंगलवार को 54 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस समारोह बी एस मेहता सभागार,जे एल एन मार्ग जयपुर में श्रम व वाणिज्य मंत्री के के विश्नोई, पी रमेश, शासन सचिव , श्रम आयुक्त पूजा पार्थ, वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना बॉयलर्स व प्रशासनिक अधिकारी, जयपुर द्वारा मेसर्स नितिन स्पीनर्स, हमीरगढ़, भीलवाड़ा को राजस्थान कारखाना सुरक्षा पुरस्कार योजना -2025 के तहत वृहद कारखाना के श्रेणी कारखानों में प्रथम पुरस्कार हेतु चयन होने का पुरस्कार प्रेमनारायण जोशी, महाप्रबंधक (कार्मिक) नितिन स्पीनर्स, हमीरगढ़, भीलवाड़ा ने प्राप्त किया।