हथियार की नोक पर दंपति के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को दिया अंजाम
विजयनगर पुलिस जुटी मामले की जांच में

रमेश शर्मा ब्यावर
ब्यावर के मसूदा क्षेत्र के सथान ग्राम पंचायत में एक दंपति के साथ हथियारबंद आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर लहूलुहान कर लुट की वारदात कर लाखों रुपए के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। अज्ञात लुटेरों ने जिंदगी संख्या आदर्श जनसंख्या अधिक बताई जाती है पहले घर के बाहर बड़े बर्तनों को गिराया जिस कमरे में सो रहे लालाराम और उसकी पत्नी बाहर निकले, दंपति के बाहर निकलते ही बदमाशों ने धड़ाधड़ पर वार करना शुरू कर दिया जिससे घबराकर दंपति ने कहा हमको मारो मत हमारा जो माल ले जाओ।
इसके बाद बदमाशों ने घर में पड़ा लगभग चार तोला सोना चांदी 10000 की नगदी के साथ ही महिला के गांव में पहने हुए चांदी के जेवर भी काट कर ले लिए। बताइए यह कहकर फरार हो गए कि घटना की जानकारी किसी को मत देना। जब भोर होने पर भी आसपास के लोगों ने दंपति को नहीं देखा तो सरपंच पति अशोक साहू को सूचना दी जिस पर दरवाजा खोलने पर दोनों पति-पत्नी लहूलहान पाए गए सूचना पर विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाद में मसूदा डिप्टी और थाना अधिकारी करण सिंह भी मौके पर पहुंचे की टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी