राज्य

सर्प शिक्षा अभियान सर्प दंश मृत्यु वीहिन भारत के पोस्टर का विमोचन कैलाश लाम्बा ने किया

राजेंद्र सैन विजय नगर ब्यावर

बिजयनगर एन चन्द्रा पैलेस में सर्प शिक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम में सर्पदंश मृत्यु वाहिनी भारत के पोस्टर का विमोचन किया गया! इस पोस्टर का विमोचन का मुख्य उद्देश्य सर्प दंश से मृत्यु के आंकड़ों को कम करने का है, महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर के पूर्व कुलपति प्रोफेसर कृष्ण कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे। पुलिस मित्र सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि एक साल की मेहनत से सर्प दंश मृत्यु वीहिन का निर्माण बिजयनगर हुआ

सर्प शिक्षा अभियान के तहत सर्पदंश मृत्यु वीहिन के पोस्टर से आमजन व किसान भाइयों को गांवों में जागृति मिलगी और व आम जन सांपों से भय कम होगा! सर्पदंश के के समय जानकारी के अभाव के कारण ज्यादातर मृत्यु हो जाती है परन्तु समाज गाँवो मे बचाव, उपचार, जान जागृति, सावधानीयो के बारे में बताया जाये तो उनकी जान बचाई जा सकती है साथ ही बताया गया कि सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं व आवासीय कॉलोनी में जिससे सर्प दंश से आनी वाली समस्याओं से सर्प जीवप्राणी व मानव प्राणी दोनों का जीवन सुरक्षित होगा। भाजपा नेता कैलाश लाम्बा, जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड द्वारा ने इस सराहनीय कार्य की सहाना की ! इस अवसर पर रामनारायण जाट,सौरभ जांगिड़ ,आमरा राम जाट,कमल जाट उपस्थित थे

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *