ब्यावर में महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भीड़
बाबा भोले का जलाभिषेक दुग्धाभिषेक कर किया जा रहा पूजन अर्चन

रमेश शर्मा विशेष संवाददाता ब्यावर
ब्यावर के स्टेशन रोड स्थित श्री हनुमंतेश्वर शिव मंदिर बालाजी मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर कई धार्मिक कार्यों को आयोजन किया। यह जानकारी देते हुए मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर राम रामायण मंडल के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। साथ ही बुधवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव परिवार सहित मंदिर में विराजित सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया।
सुबह जल्दी से ही शिव भक्तों का मंदिर में आवागमन शुरू हो गया जहां महिला और पुरुषों सहित बच्चों ने शिव जी को जल, दुग्ध और पूजा सामग्री अर्पित करना शुरू कर दिया यह है यह कार्यक्रम के शाम तक जारी रहा। मंदिर की पुजारी राजेश कुमार ने संध्या में शिव दरबार की झांकी सजाई, संध्या आरती के बाद प्रसाद विस्तृत किया गया। रिसोर्स पर मंदिर विकास समिति का अध्यक्ष रमेश शर्मा, अशोक मूलचंदानी, राकेश झालानी, मोहन सिंह ठेकेदार, अमरचंद कुमावत सहित मंदिर समिति के सदस्य और श्रद्धालु मौजूद रहे ।