अटल जन चेतना शिविर में एसडीएम ने की जन सुनवाई की
उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीणा द्वारा पंचायत समिति सभागार भवन में जन सुनवाई की गई

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 12 दिसम्बर गुरुवार को 12 दिसंबर को माह के द्वितीय गुरुवार को अटल जन चेतना शिविर मे उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीणा दारा पंचायत समिति मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई,
जन सुनवाई के द्वारान गत जनसुनवाईयो मे पेन्डिंग चल रही शिकायतो का ग्राम पंचायत स्तर के हल्का पटवारी व ग्राम विकास अधिकारीयो से शिकायतो के विषय मे की गई कार्यवाही की जानकारी ली और शिथिलता बरतने वाले पटवारीयो व ग्राम विकास अधिकारियो को शीघ शिकायतो पर जमीनी स्तर पर समाधान कर परिवादी को राहत दिलवाने के निर्देश दिये. जनसुनवाई के दौरान अमृत कुआ ग्राम पंचायत ODF+ होने के बावजूद स्वच्छता के प्रति उदासीनता बरतने, दिल्लीपुरा मे विद्यालय के नव निर्मित भवन मे अधूरे शौचालय होने एवं आस पास गन्दा पानी भरे होने की शिकायत मिली, ग्राम पंचायत कमोलर, बपावर कला, मोईकला को खुले मे शौच मुक्त घोषित होने के बाद भी मापदण्ड के अनुरूप स्वच्छता के कार्य नही होने पर सम्बन्धित को प्रगति लाने व लोगों को शौचालय के उपयोग के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये, कृषि विभाग के सहायक निदेशक कार्यालय भवन के भूमि उपलब्ध कराने की रिपोर्ट पर तत्काल हल्का पटवारी को आरक्षित भूमि चिन्हिकरन के निर्देश दिये, कमोलर मे रास्ता विवाद की शिकायत पर तहसीलदार सागोड ने तीन पटवारीयो की कमेटी गठित कर सीमा ज्ञान कर मौका रिपार्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिया, उपखण्ड स्तरीय अटल जन सेवा शिविर मे पट्टो के नवीनीकरण, जन्म प्रमाण पत्र, नवीन आबादी पट्टे, बिजली विभाग को हेे घाटोलिया के रास्ते, स्वच्छता, व आम सस्तो के विवाद सहित एक दर्जन से अधिक शिकायते प्राप्त हुई, जिनमे कृषि विभाग कार्यालय के लिए भूमि का चिन्हिकरण व कमोलर मे रास्ता विवाद की शिकायत पर कमेटी गठित की गई
शिविर मे रामावतार मीना उपखंड अधिकारी सांगोद, कनवास उपखण्ड अधिकारी नेहा राठी, तहसीलदार सागोद रवि शर्मा, तह. कनवास राधेश्याम राठौर, सहायक विकास अधिकारी राप्रहलाद मीना, हरिश राठौर, वरिष्ठ सहायक रामकरण नायक, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डा. नरेन्द्र मीना, अति. प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द मीणा, छात्रावास अधीक्षक कुलदीप सिह कृषि निदेशक प्रतीभा वर्मा सहित हल्का पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, सिचाई, बिजली सहित अन्य विभागो के कार्मिक मौजूद रहे,