गुंदी गांव में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने किया जामकर आंदोलन
ग्रामीणों ने सड़क जामकर 2 घंटे तक किया प्रदर्शन; जाम रहा मुख्य मार्ग

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी क्षेत्र के गुंदी गांव में पेयजल संकट को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव में पिछले 3 माह से जलापूर्ति पूरी तरह ठप होने और भीषण गर्मी के बीच पानी की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मार्ग पर झाड़ियां डालकर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष अपने घरों से बाहर निकाल कर बीच सड़क पर झाड़ियां डालकर जल संकट के खिलाफ विरोध जताया।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे आवागमन प्रभावित रहा। ग्रामीणों का कहना था कि वे लगातार जलदाय विभाग और प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, कई इलाकों में अभी तक पाइपलाइन भी नहीं पहुंची है। लोग हैंडपंप और कुओं से पानी लाने को मजबूर हैं।जिससे हालात बद से बदतर हो गए हैं।
घटना की सूचना पर जलदाय विभाग के अधिकारी बलभद्र शर्मा और मोड़क थानाधिकारी उत्तम सिंह मौके पर पहुँचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या की जानकारी ली और उन्हें 1 मई तक पाइपलाइन बिछाकर जलापूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने समझाइश के बाद 2 घंटे बाद मार्ग को खोल दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जलापूर्ति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही गांव में पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा। हालांकि ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पीएचईडी के सहायक अभियंता बलभद्र शर्मा ने बताया कि गुंदी में 90 प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन सुचारू कर दिए